When India stepped out to bat on Day 5 of the Sydney Test, the situation was precarious. Skipper Ajinkya Rahane and Cheteshwar Pujara were in the middle and India had 8 wickets in hand. There was a mammoth target in front of the visitors and after Rahane got out in the 2nd over of the day, it seemed it would be another short day of Test cricket. But then the India skipper made an unexpected move. Everyone expected Hanuma Vihari to come down as India would look to defend and push for a draw. But out came Rishabh Pant, who went on to play a fiery innings of 97, reviving hopes of an India win.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की जमकर तारीफ़ की है. अजिंक्य रहाणे की तारीफ़ में कसीदे पढ़ते हुए पोंटिंग ने कहा है कि रिषभ पन्त को उपरी ऑर्डर में भेजना उनका एक मास्टरस्ट्रोक था. इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना. और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज चाहे वो स्टार्क हो, हेजलवुड, नाथन लियोन या पैट कमिंस. भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने में नाकाम रहे. रिकी पोंटिंग ने अनप्लेबल पॉडकास्ट से बातचीत करते हुए कहा, 'पंत को ऊपर भेजना एक स्मार्ट कप्तान या कोच की सोच थी. अगर भारत वह मैच जीतना चाहता था तो उसे वह करना ही था. हालांकि पंत को टीम पेन का भी बहुत साथ मिला.
#AjinkyaRahane #RickyPonting #INDvsAUS